राजस्थान के सभी जन आधार धारकों के लिए बहुत बड़ी और महत्वपूर्ण खबर, Jan Aadhar Family Members E-KYC Process राजस्थान सरकार की ओर से अब सभी फैमिली मेंबर की जन आधार कार्ड में ई ekyc जरूरी कर दी है। अगर जिन परिवारों में सभी फैमिली मेंबरों की ekyc कंप्लीट नहीं नहीं है, तो उनको कई प्रकार की योजनाओं से दूर कर दिया जाएगा। आज के आर्टिकल में हम जानेंगे जन आधार ई-केवाईसी क्या है, और इसे कैसे करें आदि Jan Aadhar Family Members E-KYC Process की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई है।

Family Member Ekyc In Jan Aadhaar
सभी जन आधार कार्ड धारक परिवार के सदस्य को अब ई-केवाईसी करवानी होगी। Jan Aadhar Family Members E-KYC Process एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके द्वारा राजस्थान सरकार द्वारा जन आधार परिवार के सभी सदस्यों का आधार कार्ड से सत्यापन करवा रही हैं, क्योकी जन आधार में आने वाली सभी समस्याओं को दूर किया जा सकें। और साथ ही जन आधार कार्ड से मिलने वाले सभी लाभ आपको मिल सकें।
राजस्थान सरकार ने आधार कार्ड की केवाईसी जन आधार कार्ड में शुरू कर दी है। यह eKYC जन आधार कार्ड धारक अपनी eKYC खुद कर सकते हैंz वो भी मात्र 5 मिनट के अंदर पूरी कर सकता हैं। जन आधार कार्ड में आधार ई केवाईसी की प्रक्रिया बहुत ही सरल है, इसे हर व्यक्ति जन आधार नंबर और ओटीपी के माध्यम से ekyc कर सकता है। इस प्रकार की नई-नई जानकारियां सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।
Jan Aadhar Family Members E-KYC Process Overview
आर्टिकल | Jan Aadhar Family Members E-KYC Process (जन आधार कार्ड ई-केवाईसी) |
जन आधार कार्ड लांच | 18 दिसंबर 2019 |
राज्य | राजस्थान |
शुरुआत | अशोक गहलोत जी द्वारा |
जन आधार कार्ड का प्रयोग | दस्तावेज के रूप में |
eKYC का माध्यम | ऑनलाइन |
उम्र | 5 वर्ष से अधिक |
उद्देश्य | परिवारों का सामाजिक-आर्थिक सूचनाओं का डेटाबेस तैयार करना |
लाभार्थी | राजस्थान के जन आधार कार्ड धारक नागरिक |
Jan Aadhar card eKYC Important Document
जन आधार कार्ड की ई-केवाईसी (Jan Aadhar Family Members E-KYC Process) करने हेतु कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जो निम्न प्रकार है
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- परिवार के मुखिया का पहचान पत्र
- आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
- राशन कार्ड
यह भी पढ़े:-
- फ्री सोलर पैनल योजना रजिस्ट्रेशन, जाने पूरी जानकारी
- सीबीएसई ने बढ़ाई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की अंतिम तिथि
- गूगल पे से तुरंत मिलेगा 5 लाख तक का पर्सनल लोन, जल्दी करें अप्लाई
Jan Aadhar Card Family Ekyc New Latest Update
राजस्थान सरकार की ओर से आवश्यक सूचना सभी जन-कल्याणकारी योजनाओं में जनआधार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया हैं, अब सरकार द्वारा अब जन आधार कार्ड के डाटा को और अधिक सुरक्षित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। Jan Aadhar Family Members E-KYC Process इसी प्रयास के तहत अब जन आधार कार्ड में 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी सदस्यो के आधार को जन आधार कार्ड से ई- केवाईसी किया जा रहा है।
सरकार द्वारा जन आधार के लिए सूचना
जन आधार कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी पूर्ण करवाने के बाद ही जनआधार में अन्य संशोधन हो पायेगे। अगर आप सभी सदस्यो की eKYC नहीं करवाते हो, तो आप जन आधार कार्ड में कोई भी अपडेट नही करा पावोगे। v अगर आप खुद जन आधार कार्ड की एक केवाईसी नहीं कर पा रहे हैं तो आप जल्द से जल्द नजदीकी ईमित्र पर जाकर यह केवाईसी जरूर कारण जिससे सरकार की ओर से मिलने वाली जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर मिल सके।
आधार ई-केवाईसी के दौरान परिवार के सभी सदस्य का डाटा ओटीपी या बायोमेट्रिक सत्यापन द्वारा आधार के डेटाबेस से लिया जा रहा हैं। Jan Aadhar Family Members E-KYC Process जिसमें सदस्य की अनेक जानकारीया जैसे:- सदस्य का नाम, जन्म तिथि , लिंग तथा फोटो आदि आधार कार्ड से सत्यापन करना होगा। जैसे ही आप अपना सत्यापन के साथ ही यह डाटा ऑटोफिल हो जायेगा।
Rajasthan Jan Aadhar Card eKYC का उद्देश्य
राजस्थान के नागरिकों के लिए जन आधार कार्ड को एक पहचान, एक कार्ड के उद्देश्य से बनाया गया है। इसमें आधार कार्ड को जन आधार कार्ड से जुड़ा जा रहा हैं। जन आधार कार्ड की सहायता से सरकारी योजनाओं जैसे- बेरोजगारी भत्ता, रोजगार श्रमिक योजना, मुख्यमंत्री संबल विधवा योजना तथा पेंशन योजना आदि का लाभ समय पर दिया जा सकता है. Jan Aadhar Family Members E-KYC Process जन आधार कार्ड ई केवाईसी का मुख्य उद्देश्य परिवार के सभी मेंबरों का डाटाबेस एक जगह सुरक्षित किया जा सके। इसी के तहत सरकार की ओर से जनाधार कार्ड ईकेवाईसी शुरू की गई है।
Rajasthan Jan Aadhar Card का प्रयोग बैंक में अकाउंट खोलने, और अन्य दस्तावेजों को बनाने के लिए भी किया जाता है। जन आधार कार्ड के माध्यम से राजस्थान के नागरिकों का डाटा आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। और एक कार्ड के माध्यम से कई लाभ प्राप्त किये जा सकते हैं। जन आधार कार्ड से राजस्थान के नागरिक सरकार द्वारा संचालित सभी योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
How To Apply Jan Aadhar Card 2023 Online
क्या आप भी जन आधार कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह हो, यहां पर जन आधार कार्ड के लिय आवदेन करने की संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप दी गई है Jan Aadhar Family Members E-KYC Process आप इस स्टेप को फॉलो करके आसनी से जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हों। कुछ इस तरह
- आवेदक को सबसे पहले जन आधार कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- फिर इसके बाद आपकी स्क्रीन पर अधिकारिक वेबसाइट का होम पेज खुल जाता है।
- फिर खुले हुए पेज पर “Jan Aadhar Enrollment” का सैक्शन दिखाई देगा, वहां क्लिक करें।
- jan aadhar enrolment
- जिसके पश्चात आपके सामने “Citizen Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, फिर वहा पर क्लिक करें।
- फिर उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
- फिर वहा jan aadhar card citizen registration पर क्लिक करें।
- फिर खुले हुए पेज में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे- मुखिया का नाम, लिंग, आधार संख्या, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर ध्यान पूर्वक दर्ज करें।
- सभी जानकारी दर्ज कर के सबमिट पर क्लिक कर दें।
- इसके बाद नागरिक नामांकन करने के लिए “Citizen Enrollment” पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल है।
- खुले पेज में आपको रजिस्ट्रेशन संख्या डालनी है।
- इस आसान प्रक्रिया से आप अपने जन आधार कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
JAN AADHAR Family Ekyc KAISE KARE
यदि आप भी राजस्थान के नागरिक हो और जन आधार कार्ड ई केवाईसी करना चाहते हैं, तो जन आधार की ईकेवाईसी करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे दी गई है। Jan Aadhar Family Members E-KYC Process SSO पोर्टल की मदद से जन आधार कार्ड फैमिली ekyc के लिए निम्न चरणों को फॉलो करें। कुछ इस प्रकार
- सबसे पहले sso id व password की मदद से sso portal में लॉगिन करे
- अब citizen apps में Jan Aadhar App को चुनना है।
- अब enrollment पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने family KYC का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
- फिर वहा आपको अपने janaadhar कार्ड नंबर डालने है।
- जन आधार नंबर डालने के बाद आपके आपके सामने काफी ऑप्शन खुलेंगे
- Jan Aadhaar Family Members Ekyc के सैक्शन पर क्लिक करें।
- जिसमे आपको family Ekyc ऑप्शन पर जाना होगा, आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर डालने होंगे।
- फिर आगे आपको Terms को agree करना होगा
- Aap फिंगर से या otp से आगे प्रोसेस कर सकते है ओटीपी आयेगा आपके पास otp डालने के बाद सबमिट करते है ही आपका janaadhar का फॉर्म ओपन हो जायेगा
- अब आपको जिसका भी ekyc करनी है, फिर उसके बाद 5 वर्ष से अधिक आयु के मेंबरों का चुनाव करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इस आसान प्रक्रिया से आप अपना eKYC करवा सकते हैं।
Jan Aadhar Family Members E-KYC Importent Links
Jan Aadhar e-kyc | Click Now |
Official Website | janaadhaar.rajasthan.gov.in |
Telegram | Channel Link |
Group Link |