Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC: फ्री स्मार्टफोन के लिए ई-केवाईसी जरुरी, जानिए eKYC संपूर्ण जानकारी

राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के सभी जिलों में इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना के अंतर्गत (Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC) सभी जगह कैंप शिविर लगाकर फ्री स्मार्टफोन का वितरण शुरु कर दिया गया हैं। फ्री मोबाइल योजना में महिलाओं को अपने मोबाइल फोन में जन आधार ई वॉलेट एप्प डाउनलोड करके Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC करनी होंगी। क्योकि फ्री स्मार्टफोन के लिए मिलने वाले 6850 रुपए महिलाओं के जन आधार ई वॉलेट अकाउंट में भेजे जायेंगे। इसके लिए महिलाओं को जन आधार ई वॉलेट एप्स डाउनलोड करके अपना अकाउंट बनाना होगा। आपको इस लेख में इंदिरा गाँधी स्मार्टफोन योजना में Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC करने की संपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से दी गई हैं।

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC

Indira Gandhi Free Smartphone Yojana App e KYC Online

इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना के तहत महिलाओं ओर बालिकाओं को फ्री स्मार्टफोन का वितरण 10 अगस्त 2023 से शुरु कर दिया गया था। फ्री मोबाइल योजना के प्रथम चरण में चिरंजीवी योजना से जुडी पात्र महिलाओ और बालिकाओ को स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं। प्रथम चरण में 40 लाख महिलाओं व बालिकाओं को फ्री मोबाइल दिए जा रहे हैं। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC राज्य के जिला स्तर व ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जा रहे हैं। जिला कलेक्टर द्वारा लाभार्थियों की संख्या के आधार पर शिविर के स्थान का निर्धारण किया जाएगा।

Indira Gandhi Free Mobile eWallet App

इस योजना के तहत महिलाए अपनी पसंद का फ्री स्मार्टफोन ले सकेंगी। मनपसंद मोबाइल के साथ मनपसंद सिम कार्ड भी ले सकते हैं। इस प्रकार की नई नई जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

राजस्थान सरकार द्वारा लाभार्थियों को सही पहचान करने के लिए सरकार की ओर से फ्री मोबाइल योजना में ई-केवाईसी की प्रकिया शुरु की गई हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता दे की Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC एक वेरिफाई प्रोसेस होती है। ई-केवाईसी से सही लाभार्थी की पहचान की जाती हैं। जिससे की फ्रॉड को रोका जा सके। ओर पात्र उम्मीदवार को फ्री मोबाइल का लाभ प्राप्त हो सके।

स्मार्टफोन योजना eKYC, जन आधार ई वॉलेट eKYC

योजना का नाम इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना
योजना शुरु माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
कुल लाभार्थी 1.35 लाख महिलाओं तथा बालिकाओं को
लाभार्थी राज्य की महिलाए एव बालिकाए
प्रथम चरणमें कुल वितरित मोबाइल 40 लाख लाभार्थियों को
मोबाइल का वितरण शुरु10 अगस्त 2023
स्मार्टफोन की कीमत लगभग 6150 रुपए
ई-केवाईसी के लिए एप्प जन आधार ई-वॉलेट एप्प
आर्टीकलIndira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC

Free mobile Yojana App ekyc/Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC

राजस्थान सरकार द्धारा फ्री मोबाइल योजना हेतु जो राशि उम्मीदवार को उपलब्ध करवाई जा रही है उसके लिए उम्मीदवार को पहले ई-केवाईसी की प्रक्रिया अपनाती होगी। इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना में जन आधार ई वॉलेट एप्प के अंतर्गत ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। जन आधार ई वॉलेट एप्प एक डिजिटल मनी ट्रांसफर एप्प है। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC जिसके के माध्यम से किसी बैंक में राशि ट्रांसफर की जा सकती है।

यह भी पढ़े:- मुख्यमंत्री राजश्री योजना की संपूर्ण जानकारी देखें

सरकार द्वारा ट्रांसफर की जा रही राशि से आप अपना मनपसंद का मोबाइल का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही मनचाही कंपनी की सिम कार्ड ले सकते हैं। यदि आप भी इस योजना की लाभार्थी हो, तो आपको भी जन आधार ई वॉलेट एप्प के माध्यम से ई केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण करवानी होगी। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC की संपूर्ण जानकारी या उपलब्ध करवाई गई है जिसकी मदद से आप फ्री मोबाइल योजना के लिए ई केवाईसी कर सकते हैं।

फ्री मोबाइल के लिए E KYC कहां पर कराएं

फ्री मोबाइल योजना के लिए ई-केवाईसी (E-KYC for free mobile scheme) करवाने के लिए उम्मीदवार को ई-केवाईसी के सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को साथ लेकर अपने नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाना होगा। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC वहां आपसे निर्धारित शुल्क लेकर फ्री मोबाइल के लिए E KYC कंपलीट कर दी जाएंगी। साथ ही केवाईसी करने की संपूर्ण प्रक्रिया नीचे उपलब्ध करवाई गई है।

राज्य सरकार की ओर से जन आधार कार्ड का ई-केवाईसी (E-KYC of Jan Aadhaar Card) करना अनिवार्य कर दिया गया है। अब जो भी उम्मीदवार फ्री मोबाइल योजना का लाभ (Benefits of free mobile yojana) लेना चाहती है। उन्हें पहले ई-केवाईसी कराना होगा। क्योंकि बिना ई-केवाईसी के आपको फ्री मोबाइल योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC ओर इसके अलावा ई-केवाईसी के बिना आपको सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ लेने में परेशानी हो सकती है। ई-केवाईसी का अर्थ होता है ग्राहक की पहचान करना है। क्योंकि जिस उम्मीदवार को फ्री मोबाइल योजना का लाभ दिया जा रहा है, वह वही व्यक्ति है।

E KYC के लिए किन दस्तावेजों (Documents) आवश्यकता होगी

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के तहत सरकार की ओर से ई केवाईसी करने के लिए महिला उम्मीदवार के लिए कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। जिनका होना आपके पास होने बेहद जरूरी है जो निम्न प्रकार है।

  • महिला उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • महिला उम्मीदवार जन आधार कार्ड
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर

Indira Gandhi Free Smartphone E KYC Online kaise kare

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना का तहत महिलाओं को ई केवाईसी करनी वह जरूरी है। सरकार की ओर से ई केवाईसी प्रक्रिया से गुजरने के बाद ही आपको फ्री मोबाइल योजना का लाभ प्राप्त होगा। Indira Gandhi Free Smartphone Yojana eKYC करने की संपूर्ण प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप दी गई है। इस स्टेप को फॉलो करके आप आसानी से केवाईसी कर सकते हैं। कुछ इस प्रकार

ई- वॉलेट में ई-केवाईसी के लिए सबसे पहले आपको Jan Aadhar eWallet App डाउनलोड करना होगा।
E KYC डाउनलोड करने के बाद इस एप्प को इंस्टाल और ओपन कर ले।
फिर उसके बाद इस एप्प में आपको अपना अकाउंट बनाना होगा।
इसके बाद आपको इस एप्प में upgrad and eKyc का विकल्प दिखाए देगा, उस पर क्लिक करें
क्लिक करने के बाद आपको यहाँ पर जन आधार कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर और मोबाइल नंबर से ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
अंत में आप सब्मिट कर ले।
इस तरह से आप ई- वॉलेट में ई-केवाईसी की प्रकिया को पूर्ण कर सकते हो।
अब आप फ्री मोबाइल योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Free Mobile Importent Links

E KYC Update Now
Official Websitejansoochna.rajasthan.gov.in
TelegramChannel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना में कौन सा मोबाइल मिलेगा?

इस योजना के तहत महिलाओं को 6850 रुपये की कीमत का फ्री स्मार्टफोन मिलेगा। महिलाएं अपनी पसंद की कंपनी का स्मार्टफोन चयन कर सकती हैं, जिनमें रियलमी, रेडमी जैसे फोन भी हो सकते हैं। फ्री स्मार्टफोन हासिल करने लिए महिलाओं को राजस्थान सरकार द्वारा लगाए जाने वाले कैंप में e-KYC किया जाएगा।

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना की पात्रता की जांच कैसे करें?

इंदिरा गांधी की स्मार्टफोन योजना की पात्रता केवल जन आधार कार्ड नंबर से चेक की जा सकती है। और हां, यदि जो भी परिवार चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, नरेगा योजना, विधवा एकल नारी पेंशन योजना, छात्रा ( कमजोर वर्ग) सभी को इस योजना में पात्र माना गया है।

Leave a Comment