Jio Prepaid Plans 2023: आप भी जिओ यूजर्स है, तो जानिए नए प्लान कौन-कौन से हैं

रिलायंस जियो इस समय इंडियन टेलीकॉम कंपनियों में एक ऐसी कंपनी है। Jio Prepaid Plans 2023 जो अपने यूजर्स की जरुरत के हिसाब से फ्री कॉलिंग के साथ ज्यादा डाटा वाले प्लान ऑफर करती है। Jio Prepaid Plans 2023 कंपनी का लगभग हर एक रिचार्ज पैक अनलिमिटेड कॉल, डाटा और एसएमएस के साथ आता है। इतना ही नहीं कंपनी के सभी रिचार्ज में जियो ऐप्स जैसे JioChat, JioCinema, JioTV का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलता है। रिचार्ज प्लान पर भी महंगाई का असर दिखता है।

ऐसे में जिओ के द्वारा एक घोषणा की गई है, की मात्र 179 रुपए में अब लोगों को रिचार्ज प्लान में डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और साथ ही साथ एसएमएस भी मिलेगा। इस Jio Prepaid Plans 2023 की संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है।

Jio Prepaid Plans 2023

Jio Recharge Plan List 2023

यदि आप रिलायंस जियो की सिम इस्तेमाल करते है और Jio का रिचार्ज कितने से शुरू होता है? या 1, 2 और 3 महीने का रिचार्ज कितने का है? या इसके सबसे छोटे प्लान के बारें में जानना चाहते हैं Jio Prepaid Plans 2023 तो यहाँ सस्ते से महंगे Jio के सभी Recharge Plans की जानकारी आज हम आपको सभी प्रीपेड पैक के बारे में जानकारी देने वाले आइए आपको विस्तार से बताते हैं। ऐसी नई-नई जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

Jio का 1GB डाटा वाला प्लान/Jio Prepaid Plans 2023

Jio का 149 रुपए वाला प्लान इस प्लान की कीमत 149 रुपए है। इस प्रीपेड प्लान की वैधता 20 दिनों के लिए कुल रोज़ 1जीबी इंटरनेट डाटा भी मिलेगा। प्लान के साथ जियो से किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

Jio का 179 रुपए वाला प्लान जियो के 1 जीबी डेली डाटा प्लान के लिए दूसरा ऑप्शन है, 179 रुपये का प्लान। इसमें आपको 24 दिनों की वैधता मिलती है और हर रोज आप 1 जीबी डाटा का लाभ ले सकते हैं। यानी कि 24 दिनों में आपको 24जीबी 4जी डाटा मिलता है। इसके साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिए जा रहे हैं। इन सबके साथ आपको जियो ऐप बेनिफिट मुफ्त मिलेगा।

Jio का 209 रुपए वाला प्लान हर महीना रिचार्ज के लिए कंपनी के पास 209 रुपये का एक प्लान है जिसमें आपको 28 दिनों की वैधता के साथ कुल 28 जीबी जियो डाटा मिलता है। Jio Prepaid Plans 2023 अर्थात् हर रोज आप 1जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही भारत में भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग और 100 एसएमएस भी दिया जा रहा है।

Jio New Prepaid Plans 2023 List PDF

प्लान डाटा व कॉलिंग वैलिडिटी
₹119 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 14 Days
₹149 1 GB/day (Unlimited Voice) 20 Days
₹179 1 GB/day (Unlimited Voice) 24 Days
₹199 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 23 Days
₹209 1 GB/day (Unlimited Voice) 28 Days
₹219 3 GB/day + 2GB Extra (Unlimited Voice) 14 Days
₹239 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 28 Days
₹249 2 GB/day (Unlimited Voice) 23 Days
₹296 25 GB (Unlimited Voice) 30 Days
₹299 2 GB/day (Unlimited Voice) 28 Days
₹349 2.5 GB/day (Unlimited Voice) 30 Days
₹479 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 56 Days
₹666 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 84 Days
₹2545 1.5 GB/day (Unlimited Voice) 336 Days

Jio के 1.5जीबी डाटा वाले प्लान/

जियो के 199 रुपये वाले प्लान में कंपनी 1.5 जीबी डेटा डेली उपलब्ध करा रही है, और इस प्लान की वैधता 23 दिनो की है। ऐसे में आपको कुल 34.5 Gb 4जी डाटा मिलेगा। Jio Prepaid Plans 2023 वहीं इसके साथ ही सभी नेटवर्क पर आपको अनलिमिटेड कॉलिंग सर्विस मिल जाती है और कंपनी रोजाना आपको 100 एसएमएस भी देती है।
इसके अलावा कंपनी जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रही है।

Jio का 239 रुपए वाला प्लान इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा मिलेगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की मिलती है, और आप कुल 42 जीबी डाटा का उपयोग कर पाएंगे। इसके साथ ही फ्री कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस की सुविधा भी कंपनी दे रही है।

Jio का 259 रुपए वाला प्लान: जियो का एक कैलेंडर मंथ प्लान है जिसमें कंपनी 1.5 जीबी डाटा के साथ पूरे महीने की वैधता दे रही है। अर्थात् यदि महीना 30 का है तो आपको 30 दिनों की वैधता मिलेगी. Jio Prepaid Plans 2023वहीं यदि 31 दिन का महीना है तो आपको पूरे 31 दिनों की वैधता मिलेगी। इसमें भी कॉलिंग, एसएमएस और ऐप बेनिफिट्स आपको मिल जाते हैं।

Jio का 479 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की बात करें, तो यह प्लान प्रतिदिन 1.5 जीबी डेटा बेनिफिट के साथ आता है और इसमें आपको 56 दिन तक की वैधता मिलती है। इस प्लान में भी आपको फ्री कॉलिंग और डेली 100 SMS भी मिल जाते हैं। इसके अलावा जियो ऐप बेनिफिट्स भी मिलेंगे।

Jio का 666 रुपए वाला प्लान: यह प्लान एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान है। इसमें आपको कुल 84 दिनों की वैधता मिल जाती है। इसके साथ ही कंपनी हर रोज 1.5 जीबी डेटा, 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है।

Jio का 2545 रुपए वाला प्लान: इस प्लान की वैधता 336 दिन की है। इसमें डेली 1.5 जीबी डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 एसएमएस के साथ जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। Jio Prepaid Plans 2023 इस प्लान में आपको कुल 504 जीबी डाटा मिल जाता है।

यह भी पढ़े:- घर बैठे अपना नया राशन कार्ड कैसे बनवाएं, यहां देखें संपूर्ण जानकारी

Jio के डाटा पैक्स/Jio New Prepaid Plans 2023 List For 84 Days

  • 181 रुपये वाले पैक में 30 दिन वैधता और 30GB डाटा मिलता है।
  • 241 रुपये वाले प्लान में 40GB डाटा और 30 दिन की वैधता मिलती है।
  • 301 रुपये वाले प्लान में 50GB डाटा और 30 दिन की वैधता मिलती है।
  • 444 रुपये वाले प्लान में 100GB डाटा और 60 दिन की वैधता मिलती है।
  • 555 रुपये वाले प्लान में 55GB डाटा और 55 दिन की वैधता मिलती है।
  • 667 रुपये वाले प्लान में 150GB डाटा और 90 दिन की वैधता मिलती है।
  • 2878 रुपये वाले प्लान में 365 दिन की वैधता और डेली 2GB डाटा मिलता है।
  • 2998 रुपये वाले प्लान में 365 दिनों की वैधता और 2.5GB डाटा मिलता है।
Official Websitewww.jio.com
TelegramChannel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

28 दिनों के लिए कौन सा jio का प्लान सबसे अच्छा है?

जियोफोन यूजर्स के लिए 186 रुपये का प्लान (Jio Rs 186 Plan) बेस्ट माना जाता है. यह 28 दिनों की वैलिडिटी वाला धांसू प्लान है. इसमें आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही रोजाना 100 फ्री SMS और डेली 1GB डेटा भी मिलता है।

जिओ सस्ता रिचार्ज प्लान 2023 क्या है?

Jio New Recharge Plan 2023 :- जियो सभी ग्राहक को दे रहा है, मात्र ₹356 रुपये में 84 दिन 2GB डेली।

जिओ के लिए न्यूनतम रिचार्ज क्या है?

Jio का 119 रुपए वाला प्लान 1.5जीबी डेली डाटा के साथ 119 रुपये का जियो का यह सबसे सस्ता प्लान है। इस रिचार्ज में 14 दिन की वैधता के साथ (Jio Prepaid Plans 2023) अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 एमएसएम और डेली 1.5GB डाटा यानी कुल 21जीबी डाटा मिलता है।

Jio का 84 दिन का रिचार्ज कितने का है?

रिलायंस जियो का 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाला सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान 395 रुपये का है. इस प्लान पर डेली का खर्चा 4.70 रुपये है। (Jio Prepaid Plans 2023) इस प्लान में यूजर्स को 84 दिन तक अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा मिलेगा।

Leave a Comment