Post Office RD Scheme: RD Scheme में निवेश करने पर मिलेगा 56,860 रुपए का ब्याज, जाने पुरे नियम और लाभ

अगर आप कोई ऐसी योजना की तलाश कर रहे हैं जिसमें काम सेविंग के जरिए Post Office RD Scheme आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। पोस्ट ऑफिस की यह स्कीम 5 साल की है। मौजूदा समय में इस योजना मे 6.7% का ब्याज मिल रहा है। अगर आप कोई लोन लेकर काम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो Post Office RD Scheme मे लोन की सुविधा भी मिलती है। इस Scheme से अलग होने के बजाय इस पर लोन लेकर पैसों की जरूरत को पूरा कर सकते हैं।

यदि आप पोस्ट ऑफिस स्कीम निवेश करने की सोच रहे हो, तो आज आपके लिए यह आर्टिकल बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाला है। क्योंकि आर्टिकल के माध्यम से पोस्ट ऑफिस की रैकिंग डिपॉजिट स्कीम के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध करवाई गई है यदि आप भी पोस्ट ऑफिस में निवेश निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है।

Post Office RD Scheme

Post Office Rd Scheme 1,000 Per Month

हम अपनी मासिक सैलरी से छोटी-छोटी बचत करके बाद में रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप न्यूज़ के लिए विचार करें तो Post Office RD Scheme आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है। Post Office RD Scheme के माध्यम से आप सेविंग स्कीम को शुरू कर सकते हो। सरकार के द्वारा दी पोस्ट ऑफिस के जरिए कई सारी छोटी स्कीम चलाई जा रही है। इसमें लोग लाभ प्राप्त कर रहे हैं। Post Office RD Scheme इन सेविंग योजनाओं में आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिल जाता है।

अगर सरकारी बजट योजना में निवेश करने का सोच रहे हो तो स्मॉल सेविंग स्कीम का अच्छा ऑप्शन है सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिए कई स्मॉल सेविंग स्कीम चल रही है इन स्कीमों में गारंटी रिटर्न मिलता है।

यह भी पढ़े:-

Post Office RD Scheme लोन लेने के लिए नियम

1 अक्टूबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक 5 साल की Post Office RD Scheme पर 6.5 फीसदी की जगह 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है मैं हर महीने एक ते अमाउंट निवेश कर सकते हैं सरकार ने हाल ही में पोस्ट ऑफिस RD पर ब्याज दरों को रिवाइज किया था।

  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में कितना निवेश करने पर कितना रिटर्न मिलेगा जो कि नीचे दर्शाया गया है।
  • पोस्ट ऑफिस आरडी स्कीम में ₹5000 उसे करने पर इतना मिलेगा रिटर्न अगर अगर आप हर माह 5000 पर जमा करते हो तो 1 साल में आपके₹60000 जमा हो जाएंगे। Post Office RD Scheme से 5 साल में आपके ₹3 लाख जमा हो जाएंगे
  • इस राशि पर आपको दी गई ब्याज दर के हिसाब से पैसा मिलेगा।
  • 3 लाख की जमा राशि पर ब्याज दर के हिसाब से 56,860 ब्याज के रूप में मिल जाएंगे।
  • इस तरह से आपको कुल 35,6830 रुपया मिलेंगे।
  • 5 साल में आपको कुल निवेश एक लाख 80 हजार रुपए होगा पोस्ट ऑफिस आरडी कैलकुलेटर के मुताबिक नहीं ब्याज दरों के मुताबिक आपको 34097 रुपए ब्याज के तौर पर मिलेंगे आपको मैच्योरिटी पर कुल 214097 रूपया मिलेंगे।

Post Office Rd Scheme in Hindi Informention

सरकार ने बीते 29 सितंबर को इस स्कीम पर मिलने वाले ब्याज की दर में इजाफा करते हुए इसे 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.7 फीसदी कर दिया गया है. इसमें निवेश के लिए इसमें निवेश करने के लिए मिच्योर इ टी 5 साल तक की रहेगी।। इस योजना में निवेश करने के लिए आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं Post Office RD Scheme के बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए ऑफिशल वेबसाइट इंडिया पोस्ट पर जाकर देख सकते हैं।

Post Office Rd Scheme Chart

हम आपको जानकारी के लिए बता दे की रैकिंग डिपॉजिट पर मिलने वाला ब्याज पर 10% का टीडीएस कट जाता है। Post Office RD Scheme पर 1 महीने का ब्याज यूनेस्को को ₹10000 ज्यादा मिलता है।तो उसमें TDS कट जाता है वर्तमान में वित्त मंत्रालय ने 5 साल वाली पोस्ट ऑफिस रैकिंग स्कीम की ब्याज दर में बदलाव किया गया है जो की आप इसी आर्टिकल के अंदर देख सकते हैं।जानकारी के रूप में दर्शाया गया है बाकी योजनाओं पर ब्याज दरें पहले वाली लागू है।

Post Office Rd Scheme Latest

रेकरिंग डिपॉजिट योजना में अगर आप हर महीने 6,000 रुपये मतलब प्रत्येक महीना में 200 रुपये की राशि जमा करते हैं, तो 90 माह बाद यानि 7.5 साल बाद आपको 6 लाख 76 हजार रुपये से भी ज्‍यादा की रकम मिलेगी। यदि आप हर महीने 6,000 रुपये जमा करते हैं, तो एक साल में आप 72 हजार रुपये जमा करेंगे।

ऐसे ही आपको 90 माह या 7.5 साल तक निवेश करते हो तो, इस योजना में आप 5 लाख 40 हजार रुपये निवेश के रूप में जमा करेंगे। इसके बाद स्‍कीम के मैच्योर होने पर आपको रिटर्न के रूप में 1,36,995 रुपये मिलेंगे। इस स्कीम में आप कम निवेश पर अधिक मुनाफा प्राप्त कर सकते हैं।

RD स्कीम के दूसरे फायदे।

  • पोस्ट ऑफिस रोड को ₹100 से खोला जा सकता है यह ऐसा अमाउंट है निवेश की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • ब्याज की गणना हर तीसरे महीने की जाती है इसमें ब्याज के तौर पर आपको 5 साल में छक्का सा लाभ हो जाता है।
  • हम परिहार में तीन व्यक्तियों तक जॉइंट अकाउंट खोला जा सकता है पोस्ट ऑफिस रिकरिंग स्कीम में बच्चों के नाम पर भी अकाउंट पुरानी की सुविधा उपलब्ध है।
  • आरडी अकाउंट की मेजोरिटी 5 साल में होती है लेकिन इसे 3 साल बाद में फ्री क्लोजर किया जा सकता है। इसमें नॉमिनेशन की सुविधा मिलती है मेरी छुट्टी के बाद में आगे 5 साल के अकाउंट जारी रख सकते हैं।
Official Websiteindiapost.gov.in
TelegramChannel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

पोस्ट ऑफिस में सबसे अच्छी आरडी स्कीम कौन सी है?

पोस्ट ऑफिस रेकरिंग डिपॉज़िट (RD) Post Office RD एक मासिक निवेश योजना है जिस पर अभी 6.7% वार्षिक ब्याज़ दर मिल रही है (ब्याज़ दर हर तीन महीने में बदलेगी) और योजना अवधि 5 वर्ष है। 5 साल की निश्चित अवधि पूरी होने पर RD अकाउंट में हर महीने 10,000 रु.पोस्ट ऑफिस RD अकाउंट में निवेशक 100 रु. निर्धारीत हैं।

पोस्ट ऑफिस में ₹ 2000 जमा करने पर 1 साल में कितना मिलेगा?

पोस्ट ऑफिस RD Scheme में आपको नई ब्‍याज दर यानी 6.7 % ब्‍याज के साथ 22,732 रुपए ब्‍याज के तौर पर मिलेंगे। ऐसे में 5 साल बाद आपकी निवेशित राशि और ब्‍याज का अमाउंट मिलाकर कुल 1,42,732 रुपए मिलेंगे।

पोस्ट ऑफिस में सबसे ज्यादा ब्याज कौन सी स्कीम देती है?

लघु बचत योजना की ब्याज दरें सरकार द्वारा हर 3 माह में संशोधित की जाती हैं और ब्याज दरें तदनुसार बदलती रहती हैं। इस तिमाही के लिए, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर उच्चतम ब्याज दर 8.2% है और सुकन्या समृद्धि योजना 8% का भुगतान करती है।

Leave a Comment