Rajasthan Social Media Advertisement Yojana: इंस्टाग्राम, फेसबुक, ट्विटर तथा यूट्यूब यूजर्स को भी 10 हजार से 5 लाख तक देगी सरकार

अब राजस्थान सरकार फेसबुक-इंस्टाग्राम और यूट्यूब यूजर्स को देगी (Rajasthan Social Media Advertisement Yojana) हर महीने 10,000 – 5,00,000 रुपया राजस्थान सरकार ने प्रदेश के सभी सोशल मिडिया यूजर्स को हर महीने पैसे कमाने का मौका दे रही है। इसकी घोषणा राजस्थान सरकार द्वारा आज 1 जुलाई 2023 को की गई है, अब प्रदेश के जितने भी स्मार्टफोन यूजर्स जो मोबाइल , लैपटॉप, कंप्यूटर के जरिए सोशल मिडिया जैसे Youtube , Facebook , Instagram , twitter आदि ऑनलाइन प्लेटफोर्म के जरिए अपनी इनकम करते है। उन सभी यूजर्स को हर महीने कम से कम 10,000 रुपया और अधिकतम 5 लाख तक देने का बड़ा ऐलान किया है। इस स्कीम की संपूर्ण जानकारी आज के इस आर्टिकल में नीचे दी गई है।

Rajasthan Social Media Advertisement Yojana

State Government Social Media Advertisement Money

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने प्रदेश के युवा साथी जो सोशल मिडिया के जरिए अपना ऑनलाइन रोजगार करते है, उनको विज्ञापन करने के लिए हर महीने 10,000 से 5,00000 रुपया की राशि सीधे बैंक अकाउंट में देने की बड़ी घोषणा की है। राज्य सरकार की इस स्कीम के तहत प्रदेश के जितने भी Social Media प्लेटफोर्म है। जहाँ से लोग अपनी अच्छी खासी फोल्लोविंग बनी हुई है, Rajasthan Social Media Advertisement Yojana जो दिन रात कड़ी मेहनत करके आज जिन्होंने कम से कम 10,000 subscribe या followers बना रखे है। उनके के लिए एक बडी खुशखबरी हैं। क्योकि अशोक गहलोत सरकार ने इन सभी सोशल मिडिया यूजर्स को प्रतिमाह कम से कम 10,000 रुपया देने का ऐलान किया है।

Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme 2023

योजना का नाम Rajasthan Social Media Advertisement Yojana
शुरू राजस्थान सरकार द्वारा
लाभार्थी राजस्थान के सोशल मीडिया अकाउंट होल्डर
विभाग सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग
लाभ सरकारी एडवरटाइजमेंट मिलना
आर्थिक लाभ 10 हजार से लेकर 5 लाख रुपए प्रति महीना
आवेदन प्रोसेस ऑनलाइन/ऑफलाइन

Rajasthan Social Media Yojana का उद्देश्य/Rajasthan Social Media Advertisement Yojana

राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सोशल मीडिया योजना को शुरू करने का उद्देश्य है की राज्य के नागरिको के लिए संचालित की जाने वाली जानकारी को आम जनता तक पहुँचाना है जिससे नागरिक समय रहते जानकारी प्राप्त कर सके। और उस योजना का लाभ प्राप्त कर सके। Rajasthan Social Media Yojana के तहत सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को हर महीने 10 हज़ार से 5 लाख रुपए तक प्रदान किये जाएंगे।

Social Media Marketing Packages In Google Ads Job (एड्स मार्केटिंग सैलरी)

गूगल एड्स जॉब के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा दी जा रही Social Advertising नौकरी में केटेगरी अनुसार प्रति माह सैलरी दी जायेगी:-

  • प्रथम केटेगरी गूगल एड्स जॉब के लिए चुने जाने वाले Social User’s को हर महिने 5 लाख रुपये तक का वेतन दिया जायेगा।
  • दूसरी केटेगरी गूगल एड्स जॉब के लिए लिए 2 लाख रुपये तक का वेतन दिया जायेगा।
  • वहीं तीसरी श्रेणी के लिए Google Ads Job की Salary 50,000 रुपये तक रखी गई है।
  • केटेगरी फोर्थ के लिए गूगल एड्स जॉब सैलरी उनके न्यूनतम Follower’s के अनुरूप 10,000 रुपये प्रति माह के हिसाब से निर्धारित की गई है।

Social Media Yojana Rajasthan Payment Category-wise

  1. Category A:- को 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  2. Category B:- को 2 लाख रुपए दिए जाएंगे।
  3. Category C:- को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे।
  4. Category D:- को 10 हजार रुपए दिए जाएंगे।

Rajasthan Social Media Yojana के नियम (Terms & Conditions)

  • यदि आप Category A में शामिल होना चाहते हो, तो पिछले 6 महीने के दौरान प्रति माह 100 वीडियो या फिर 150 पोस्ट आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर होनी अनिवार्य है, तभी आप इस केटेगरी में शामिल हो सकते हैं।
  • यदि आप Category B में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान प्रति माह 60 वीडियो या फिर 100 पोस्ट पब्लिश की होनी चाहिए।
  • यदि आप Category C में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रति माह 30 वीडियो या फिर 50 पोस्ट पब्लिश की होनी चाहिए।
  • यदि आप Category D में शामिल होना चाहते हैं तो पिछले 6 महीने के दौरान आपके अकाउंट पर 15 वीडियो या फिर 30 पोस्ट पब्लिश की होनी अनिवार्य है।
  • यदि कोई भी Rajasthan Social Media Advertisement Yojana राजस्थान की संस्कृति का प्रसार करते हैं, तो उन्हें राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत प्राथमिकता दी जाएगी।
  • यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं तो आपका सोशल मीडिया अकाउंट पिछले 1 वर्ष से कंटिन्यू चालू होना अनिवार्य है।
  • Rajasthan Social Media Yojana Application करने पर आपको अपने सोशल मीडिया अकाउंट का Analytics दिखाना जरूरी है।
  • जो भी आवेदक इस योजना में आवेदन करेगा। उन्हे पूरे 1 महीने के लिए सरकार की ओर से विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
  • केंद्र सरकार या फिर राज्य सरकार के साथ पंजीकृत कोई भी कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विज्ञापन के लिए अनुमति दी जाएगी।
  • Rajasthan Government Social Media Advertisement Scheme के तहत एक निदेशक द्वारा एक कमेटी गठित की जाएगी। वह कमेटी ही विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन प्रदान करेगी।

Instagram And Facebook Accounts Advertising And Rates

Category A:-
  • 1 Reel (न्यूनतम 10 सेकंड) – 10000/-
  • 1 Post (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 10000/-
Category B:-
  • 1 Reel (न्यूनतम 10 सेकंड) – 5 000/-
  • 1 Post (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 5000/-
Category C:-
  • 1 Reel (न्यूनतम 10 सेकंड) – 3000/-
  • 1 Post (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 3000/-
Category D:-
  • 1 Reel (न्यूनतम 10 सेकंड) – 1000/-
  • 1 Post (तीन फोटो या तीन वीडियो के साथ) – 1000/-

Rajasthan Social Media Yojana Twitter Accounts Advertising And Price

Category A:
  • 1 ट्वीट – 10000/-
  • 1 वीडियो – 10000/-
Category B
  • 1 ट्वीट – 5000/-
  • 1 वीडियो – 5000/-
Category C
  • 1 ट्वीट – 3000/-
  • 1 वीडियो – 3000/-
Category D:-
  • 1 ट्वीट – 1000/-
  • 1 वीडियो – 1000/-

Youtube Accounts Advertising And Rates

Category A:-
  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 10000/-
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 10000/-
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 10000/-
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 20000/-
Category B:-
  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 5000/-
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 5000/-
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 5000/-
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 10000/-
Category C:-
  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 3000/-
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 3000/-
  • एक वीडियो पर एल- बैंड लगाना – 3000/-
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 5000/-
Category D:-
  • एक वीडियो पर एक माह के लिए थंबनेल बनाना – 1000/-
  • जारी वीडियो विज्ञापन अपने किसी एक वीडियो में जोड़ना – 1000/-
  • एक वीडियो पर एल – बैंड लगाना – 1000/-
  • एक माह के लिए चैनल कवर बनाना – 3000/-
Official NotificationDownload
TelegramChannel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

Leave a Comment