Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar: एक जन आधार कार्ड से दो फ्री स्मार्टफोन कैसे ले? जाने संपूर्ण डिटेल

राजस्थान सरकार की ओर से फ्री मोबाइल योजना लाभार्थी महिलाओं के लिए एक बड़ी खबर निकल कर सामन आ रही हैं ,(Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar) जिसमे अब एक ही परिवार में एक जन आधार कार्ड से दो फ्री स्मार्टफोन प्राप्त किया जा सकता है। फ्री मोबाइल योजना से 2 मोबाइल किस परिवार को मिलेंगे, क्या आपका परिवार का जन आधार कार्ड भी 2 मोबाइल पाने की योग्यता रखता है, तो आप भी जाने कैसे Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar का लाभ ले सकते है। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar की संपूर्ण जानकारी नीचे दी गई हैं।

Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar

Ek Jan Aadhar per Kitne Phone Milenge

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत प्रथम चरण की शुरुआत 10 अगस्त 2023 को कर दी गई हैं। प्रथम चरण में 40 लाख लाभार्थियों को स्मार्टफोन देने का लक्ष्य रखा गया है। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar राज्य सरकार प्रदेश की लाभार्थी महिलाओ को एसएमएस के द्वारा और ग्राम पंचायत स्तर पर लिस्ट जारी कर सूचित कर रही है। इस योजना में नया अपडेट एक जन आधार से दो फ्री मोबाइल मिलने को लेकर आई है।

Jan Aadhar Smartphone Yojana 2023

40 लाख में प्रदेश की एकल/विधवा नारी (पेंशनर), महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 100 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाए और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 50 दिन का काम पूरा करने वाली महिलाए, कक्षा 9 से 12 तक की सरकारी स्कुल की छात्राए, कॉलेज/आटीआई/पोलोटेक्निक की छात्राए शामिल है। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar इस प्रकार की नई नई जानकारी सबसे पहले प्राप्त करने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल तथा व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे।

Rajasthan Free Mobile Yojana List

योजना इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना
शुरु माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा
मोबाइल का वितरण शुरु 10 अगस्त 2023
कुल लाभार्थी 1.35 लाख महिला तथा बालिका
प्रथम चरण में कुल वितरित मोबाइल 40 लाख महिला लाभार्थियों को
केटेगरी Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar
स्मार्टफोन की कीमत 6850 रुपए

यह भी पढ़े:-

एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन लेने के लिए आवश्यक नियम

  • फ्री मोबाइल योजना में किसी परिवार की चिरंजीवी महिला मुखिया का नाम किसी योजना में जुड़ा हुआ है, और परिवार की दूसरी छात्रा यदि सरकारी स्कूल या कॉलेज में पढ़ रही है, तो ऐसी स्थिति में एक जन आधार कार्ड से 2 फ्री मोबाइल प्राप्त किया जा सकता हैं।
  • एक जन आधार कार्ड से दो लाभार्थियों को स्मार्टफोन मिल सकता है, Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar यदि दोनों लाभार्थी इस फ्री मोबाइल योजना की पात्रताए पूरी करती हो।
  • यदि दोनों लाभार्थियों के आवश्यक दस्तावेज सही है, तो वे लाभार्थी आसानी से एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन प्राप्त कर सकती है। इस योजना के अंतर्गत राज्य की 1 करोड़ 35 लाख महिलाओं तथा बालिकाओं को फ्री मोबाइल दिए जाएंगे।

New Update In Indira Gandhi Smartphone Yojana/Jan Aadhar Card Se Mobile Kaise Milega

फ्री मोबाइल योजना के तहत नई अपडेट निकल कर सामने आ रही है, कि अब इस योजना के तहत एक ही परिवार के दो सदस्य फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकते हैं, और यह अपडेट बिल्कुल सही है, अब एक परिवार की दो महिला फ्री मोबाइल योजना के तहत फ्री मोबाइल प्राप्त कर सकती हैं। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar लेकिन दोनों महिलाएं की फ्री मोबाइल योजना के तहत सभी पात्रताएं पूर्ण होनी चाहिए। यदि आपके परिवार में महिला मुखिया विधवा या नरेगा श्रमिक और उसी परिवार में महिला मुखिया की बेटी स्कूल कॉलेज में पढ़ रही है, तो ऐसे हालात में एक जन आधार कार्ड से 2 मोबाइल प्राप्त किया जा सकता हैं।

एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन लेने के लिए आवश्यक शर्ते

एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन लेने के लिए सरकार की ओर से कुछ महत्वपूर्ण पात्रताएं रखी गई है, Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar जो महिलाएं इन पत्रताओं को पूरा करती है। वह फ्री स्मार्टफोन का लाभ प्राप्त कर सकती है कुछ इस प्रकार

  • यदि आप भी फ्री स्मार्टफोन के लिए अपनी और अपने परिवार की महिला सदस्य की पात्रता जांचना चाहते हो, तो आप जन सुचना पोर्टल पर लाभार्थी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको जन आधार कार्ड के नंबर दर्ज करने होंगे।
  • एक जन आधार कार्ड से दो लाभार्थियों को स्मार्टफोन मिल सकता है। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar यदि दोनों लाभार्थी इस योजना की पात्रताए पूरी करती हो।
  • यदि परिवार में चिरंजीवी महिला मुखिया भी लाभार्थी है और परिवार में छात्रा होने पर वह भी इस योजना की पात्रताए पूरी करती है। तो इस स्थिति में एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन मिलने की संभावना रहेगी।
  • यदि दोनों लाभार्थियों के आवश्यक दस्तावेज सही है और पुरे है तो वे लाभार्थी आसानी से एक जन आधार कार्ड से दो स्मार्टफोन प्राप्त कर सकती है।

Ek Jan aadhar card se 2 mobile लेने के लिए दस्तावेज

जिन परिवारों में इंदिरा गांधी फ्री स्मार्टफोन योजना की पत्रताओं को दो महिलाएं पूर्ण करती है, तो इस योजना के अंतर्गत दोनों महिलाओं को फ्री मोबाइल का लाभ मिलेगा। इसके लिए राज्य सरकार की ओर से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो निम्न प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • जन आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
  • पैन कार्ड (यदि उपलब्ध हो तो)
  • एकल/विधवा नारी का पेंशन पीपीओ नंबर
  • 18 वर्ष से कम उम्र की छात्राओं को जन आधार की महिला मुखिया को साथ में लाना अनिवार्य होगा।
  • छात्राओं की शिक्षण संस्थान की आईडी कार्ड

Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar Status Check

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना की जानकारी का स्टेटस आप अपने जन आधार नंबर से चेक कर सकते हैं। सबसे पहले आपको जन सूचना पोर्टल के ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा। Two Free Smartphones Receive in One Jan Aadhar वहां पर आपको ऊपर जनआधार कार्ड मोबाइल स्टेटस चेक करने का ऑप्शन दिखाई देगा। उस विकल्प पर क्लिक करके आप अपने जन आधार नंबर डालकर नीचे सबमिट के बटन पर क्लिक करते ही आप इस योजना के लिए पात्र है या नहीं इसकी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

Importent Link

Mobile Status Check Now
Official Websitejansoochna.rajasthan.gov.in
Telegram Channel Link
WhatsAppYojana Whatsapp Group

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना में दो मोबाइल मिलने वाली ख़बर सही है या नहीं?

Indira gandhi free mobile yojana mein do mobile मिलने की ख़बर बिल्कुल सही है। फ्री मोबाइल योजना के लिए एक ही जन आधार कि दो महिला लाभार्थी पात्र होनी चाहिए। तभी आप एक जन आधार से दो मोबाइल प्राप्त कर सकते हों।

Indira Gandhi smartphone Yojana का स्टेट्स कैसे देखें?

इंदिरा गांधी फ्री मोबाइल योजना के तहत जो महिलाएं अपने मोबाइल का स्टेटस चेक करना चाहती है। वह जन सूचना पोर्टल के माध्यम से अपने जन आधार नंबर डालकर अपने मोबाइल का स्टेटस चेक कर सकती है।

Leave a Comment